उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड- घर में घुसे बदमाशों ने महिला को उतारा मौत के घाट, जेवरात लूटे

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के रुड़की में लूटपाट का विरोध करने पर एक महिला की हत्या कर दी गई। घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोत में हुई, जहां महिला के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया और उसके गहने लूट लिए गए। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः योगा ट्रेनर की हत्या का राज़ खुला, आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, घनश्याम नामक सब्जी विक्रेता अपनी पत्नी रेखा (50) के साथ घर में रहते थे। सोमवार को वह सब्जी बेचने गए थे, जबकि उनकी पत्नी अकेली घर पर थी। शाम करीब साढ़े तीन बजे, पड़ोस की एक महिला रेखा के घर पहुंची और उसे मृत अवस्था में पाया। महिला के सिर पर किसी लोहे की वस्तु से हमला किया गया था, जबकि उसके गहने जैसे मंगलसूत्र और कान के कुंडल गायब थे। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें -   युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में किया खुलासा, भाजपा नेता पर सनसनीखेज आरोप

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि लुटेरे ने महिला का विरोध करने पर उसे जान से मार दिया। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें -  भूस्खलन की जद में उत्तराखंड: गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे पर मलबे का पहाड़
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group