उत्तराखण्डक्राइमरामनगर

उत्तराखंड: 20 दिन बाद जंगल में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। कुमाऊं मंडल के रामनगर के बेलगढ़ क्षेत्र में लापता बुजुर्ग का शव जंगल में पड़ा मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 75 वर्षीय सोहन लाल पुत्र बंशी लाल, निवासी किशनपुर छोई, रामनगर के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

यह भी पढ़ें -  रोजगार और प्रशिक्षण के लिए उत्तराखंड में लॉन्च होने जा रही है कौशल जनगणना

मृतक के बेटे कृपाल ने बताया कि करीब 20 दिन पहले उनके पिता घर से हरिद्वार जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद वे वापस नहीं लौटे। परिवार ने कई जगह तलाश की, मगर उनका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को उनकी मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।

परिजनों का कहना है कि सोहन लाल साधु स्वभाव के थे और अक्सर धार्मिक यात्राओं पर जाया करते थे। कृपाल ने आशंका जताई कि लौटते समय जंगल से गुजरते हुए उन पर जंगली जानवर ने हमला किया होगा, जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने युवाओं को दी बड़ी राहत, सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

पुलिस के अनुसार, शव काफी हद तक सड़ा-गला था, जिससे अंदेशा है कि मौत को लगभग 10 से 15 दिन बीत चुके हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में जंगली जानवरों के आतंक को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  इको जोन में रिसॉर्ट्स की बाढ़! हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा – NGT के नियम कहां हैं?
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group