उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंडः दुकान में लगी भयंकर आग, लाखों की क्षति

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बीती रात एक भीषण अग्निकांड हो गया। हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास स्थित मोती बाजार में हरीश अरोड़ा की हैंडीक्राफ्ट्स एम्पोरियम की दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुकान में रखे गए क्रॉकरी और खिलौने थे, और आग ने इतनी तेजी से विकराल रूप लिया कि कुछ ही मिनटों में पूरा सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में धामी कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज, ये नाम शामिल

घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दुकान से बाहर तक दिखाई दे रही थीं। व्यापारी पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग के फैलने की गति को देखकर उनका प्रयास विफल हो गया। इसके बाद मायापुर फायर स्टेशन से दमकल की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -  चमोली में ग्लेशियर टूटने से बीआरओ कैंप को नुकसान की आशंका

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आग के कारणों की विस्तृत जांच चल रही है, लेकिन पहले पहल शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है। दुकान में रखे गए लाखों रुपये की क्रॉकरी, खिलौने और अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना के समय दुकान बंद थी, जिससे जनहानि से बचाव हुआ।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group