उत्तराखण्डचुनावहल्द्वानी

उत्तराखंड निकाय चुनाव का जल्द हो सकता है ऐलान, इस कार्यक्रम की तिथि बदली

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर हालात अब निर्णायक मोड़ पर हैं। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुसार, 25 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाला 10 दिवसीय सरस मेला अब स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब इस मेले का आयोजन 20 फरवरी 2024 के बाद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में, 4610 मतदान कार्मिकों का गठन

यह निर्णय इस बात का संकेत है कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया अब बहुत जल्द शुरू होने वाली है। इस बीच, ओबीसी आरक्षण को राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने नगर निकायों में मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों के साथ-साथ पार्षदों और सभासदों के लिए भी आरक्षण जारी कर दिया है। इसके बाद चुनाव की तैयारियां और तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच IAS अधिकारियों के स्थानान्तरण, आदेश जारी

अब, चुनाव की आचार संहिता के कारण सरस मेला जैसे अन्य आयोजन प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि आगामी निकाय चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस में तबादलों की बड़ी सूची जारी, 322 कर्मियों का स्थानांतरण
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group