उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः बुलेट सवारों ने युवक से की मारपीट, फायरिंग का भी आरोप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बुलेट सवार युवकों की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। हरिद्वार जिले के लक्सर में  बुलेट से पटाखे छोड़ने पर टोकने से आक्रोशित होकर चार युवकों ने एक युवक को जमकर पीटा और जान से मारने की कोशिश की गई।  युवक का कहना है कि उसने आरोपियों को गनीमत रही कि तमंचे से की गई फायरिंग में गोली मिस हो गई, जिससे युवक बाल-बाल बच गया।

यह भी पढ़ें -  कॉलटैक्स क्षेत्र में नहर में गिरा युवक, पुलिस और जल पुलिस की खोजबीन जारी

घटना के बाद युवक ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दो आरोपियों को पकड़ लिया। शोर सुनकर आरोपियों के साथ दो युवक मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि फरार युवकों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट और राजाजी में फिर गूंजेगी सैलानियों की रौनक — वन्यजीवों से नज़दीकी मुलाकात का मौका

पीड़ित युवक ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रैथाण ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  पेंशनर्स और कर्मियों की बल्ले-बल्ले: सीएम धामी ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group