उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

उत्तराखंडः मेयर की इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की बढ़त

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की मतगणना के बीच मेयर पद पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हरिद्वार में भाजपा की किरण जैसल ने मेयर पद पर 3000 वोटों की बड़ी बढ़त बना रखी है, जो पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है।

वहीं, रुड़की नगर निगम में कांग्रेस के पांच बार के पार्षद बेबी खन्ना को भाजपा के आकाश जैन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रुड़की के पहले राउंड की मतगणना में भाजपा को 4400 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 2575 और निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को 3104 वोट मिले।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया के लिए मांगे आवेदन और विकल्प 

इसके अलावा, कीर्तिनगर नगर पंचायत में भाजपा ने एक और बड़ी जीत हासिल की है। डॉ. राकेश मोहन मैठाणी चौथी बार अध्यक्ष चुने गए, जबकि सभासद पद पर वार्ड नंबर 1 से मनमोहन सिंह रावत, वार्ड नंबर 2 से दीपा देवी और वार्ड नंबर 3 से कुलदीप रावत ने जीत दर्ज की। भाजपा के लिए यह एक महत्वपूर्ण सफलता साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः कार और बाइक की जोरदार टक्कर, तीन लोग घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group