उत्तराखण्डदेहरादून

उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने की अपर मुख्य सचिव से मुलाकात 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से आज सचिवालय में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट कर अपने मुद्दों से अवगत कराया। अपर मुख्य सचिव  ने कहा कि बेरोजगार संघ द्वारा रखे गये मुद्दों से माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा, उन्होंने कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि भर्ती परीक्षाएं निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए, इसी उद्देश्य से उत्तराखण्ड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अध्यादेश के लिए मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदन दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि सख्त कानून बनाने का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल रहे व युवाओं को अपनी मेरिट के आधार पर नौकरी मिलें। उन्होंने कहा कि सरकार की त्वरित कार्रवाही से बीते एक साल में परीक्षा धांधली में शामिल सभी दोषीयों को जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  विंडफॉल टैक्स समाप्त होने से पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने के आसार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24