उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की नई तिथि हुई घोषित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को होंगे, जबकि मतगणना 31 जुलाई को की जाएगी।

राज्य के 12 जिलों के 89 ब्लॉकों में इस बार पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। कुल 66,417 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। इन चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और गांव की सरकार बनाने को लेकर समीकरण साधे जाने लगे हैं।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा में सुधार जरूरीः अपर निदेशक ने दिए शिक्षकों को सख्त निर्देश

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस, दोनों ही पंचायत चुनाव को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। इन चुनावों को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का आधार माना जा रहा है। यही कारण है कि दोनों दल रणनीतिक बैठकें कर रहे हैं और जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची के साथ शर्मनाक हरकत

अगर पंचायत सीटों की संख्या की बात करें, तो अल्मोड़ा जिला सबसे आगे है। यहां पंचायत स्तर की सबसे अधिक सीटें हैं, जिससे यह जिला चुनावी दृष्टिकोण से बेहद अहम हो गया है। दूसरी ओर, कुमाऊं मंडल का चंपावत जिला सबसे कम सीटों के साथ चुनाव में शामिल हो रहा है।

पंचायत चुनावों के जरिए यह भी तय होगा कि ग्रामीण जनता का रुझान किस ओर है। यह चुनाव आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक संकेत माने जा रहे हैं, जिससे राजनीतिक दलों की रणनीतियां भी तय होंगी।

यह भी पढ़ें -  श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि: कैंचीधाम में ड्रोन, CCTV और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से निगरानी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group