उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड- बदमाशों ने ग्रामीण के घर पर झोंके फायर, इलाके में दहशत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दुस्साहसपूर्ण घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के रूड़की के लक्सर क्षेत्र के ढाढेकी गांव में शुक्रवार की तड़के अज्ञात कार सवार बदमाशों ने एक ग्रामीण के घर पर फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि गोलियों की चपेट में कोई नहीं आया। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी ढाणा गांव निवासी चंद्रकिरण अपने परिवार के साथ बृहस्पतिवार की रात को आंगन में सोए थे। सुबह अभी दिन निकलने से पहले ही उनके घर के बाहर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। इस घटना का वीडियो फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक काले रंग की गाड़ी चंद्रकिरण के घर के बाहर रुकती है और उससे एक बदमाश हाथ में हथियार लिए उतरता है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी के निर्देश- दिवाली तक एक तरफ पूरा हो चौड़ीकरण कार्य

फायरिंग की आवाज सुनते ही पूरा परिवार दहशत में आ गया, और मोहल्ले के लोग भी बाहर आ गए। यह देख कर आरोपी हमलावर फरार हो गए। 

यह भी पढ़ें -  प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय से उड़ाई लाखों की नगदी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ले गए चोर

पीड़ित चंद्रकिरण ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कोतवाली कार्यवाहक प्रभारी मनोज गैरोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और आरोपी की पहचान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार ने दिपावली पर्व पर इस दिन जारी किया अवकाश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group