उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड: साइबर ठगी में शामिल आरोपी गिरफ्तार, 1816 सिम कार्ड बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने साइबर ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो विदेश में सिम कार्ड भेजने में शामिल था। आरोपी को हरिद्वार के मंगलौर से पकड़ा गया, जहां से 1816 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिलाओं को गिफ्ट में कप सेट देने का झांसा देकर बायोमेट्रिक मशीन से सिम कार्ड एक्टिवेट करता था। इन सिम कार्डों का इस्तेमाल कर विदेश में साइबर ठगों के सोशल मीडिया अकाउंट जैसे व्हाट्सएप और टेलीग्राम को एक्टिवेट किया जा रहा था। 

यह भी पढ़ें -  मां नन्दा सुनन्दा की झांकी पर अश्लील टिप्पणी के खिलाफ धरना प्रदर्शन

प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि दक्षिण एशिया के कंबोडिया जैसे देशों में इन सिम कार्डों का उपयोग किया जा रहा था। इस गैंग द्वारा भेजे गए सिम कार्ड के जरिए देश में अब तक 35 साइबर ठगी के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा- अनियंत्रित बस खाई में गिरी, चार की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group