उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंडः मिनी एंबुलेंस में आग लगने से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ की मिनी एंबुलेंस में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया।

 यह घटना उस वक्त हुई जब एंबुलेंस पतंजलि योगपीठ के फेस 1 से फेस 2 की ओर जा रही थी। जैसे ही एंबुलेंस में आग लगी, चालक ने तुरंत अपनी जान बचाई और एंबुलेंस से बाहर कूदकर सुरक्षित हो गया। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि आसपास के लोग पास जाने की हिम्मत नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें -  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दौरे में देहरादून डीएम की लापरवाही, नोटिस जारी

घटना की सूचना मिलने के बाद शांतरशाह चौकी इंचार्ज, खेमेंद्र गंगवार और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया, जबकि पतंजलि योगपीठ के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की।

यह भी पढ़ें -  मानसून में लापरवाही पड़ी भारी, दो अभियंता निलंबित

दमकल विभाग और पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग मामले की पूरी जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  गर्लफ्रेंड को लेकर चल रहे विवाद ने ली युवक की जान, दूसरा घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group