उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

अनियंत्रित डंपर ने बाइक में टक्कर मारी, युवक की गई जान

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। नेपाल से लौट रहे दो बाइक सवार युवकों को बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर पीछे बैठे युवक की मौत हो गई और बाइक चालक घायल हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।

इस्लाम नगर निवासी अयूब (43) पुत्र मो. अहमद और हसीब (34) पुत्र लतीफ शनिवार दोपहर को नेपाल से लौट रहे थे। हसीब बाइक चला रहा था, जबकि अयूब पीछे बैठा था। तभी बनबसा थाना क्षेत्र में जगबूडा पुल के पास तेज गति से डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे अयूब की मौत हो गई और हसीब गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम के चलते पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित, नई तारीख जारी

घायल हसीब का खटीमा उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अयूब की 15 साल की एक पुत्री है। परिजनों ने बताया कि अयूब मवेशियों का कारोबार करता था। उसकी इस्लाम नगर में डेयरी भी है। शनिवार को भी दोनों मवेशियों के कारोबार के संबंध में नेपाल गए थे। इधर, खटीमा में चकरपुर चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। 

यह भी पढ़ें -  रोडवेज की दो बसें दुर्घटनाग्रस्त, चालक की हुई मौत, तीन घायल
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24