उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादूननई दिल्ली

दो वाहनों में जबर्दस्त टक्कर, आठ लोगों की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

तेज रफ्तार कार अज्ञात वाहन से जा टकराई। इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है।

हादसे के बारे में मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लौद के पास एक जीप की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया, हादसे में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव के निर्देश- मलिन बस्तियों का चिन्हीकरण कर 15 दिन में रिपोर्ट भेजें डीएम

जानकारी के मुताबिक दर्दनाक सड़क हादसा इंदौर अहमदाबाद रोड पर बेटमा के समीप हुआ है। इसमे एक MP 43 BD 1005 नंबर की कार रोड पर खड़े डंपर में जा घुसी। आशंका है कि डंपर रेती से भरा हुआ था, क्योंकि घटना स्थल पर रेती बिखरी हुई है। हादसे में कार में सवार आठ लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक वृद्ध घायल है, जिसका नाम भोगों पिता दलसिंह सामने आया है।

यह भी पढ़ें -  हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, 50 से ज्यादा के मरने की आशंका

जानकारी मिली है कि ये लोग बाग टांडा से गुना जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद जिस वाहन से कार टकराई थी वो वाहन चालक भाग निकला। मृतक में शामिल एक शख्स कमलेश के पास से पुलिस का कार्ड भी मिला है। इसमें शिवपुरी में पोस्टिंग होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें -  बारिश के मद्देनजर नैनीताल जिले में भी सोमवार को स्कूलों में अवकाश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24