चोरी के ऑटो के साथ पुलिस ने दबोचे दो चोर
हल्द्वानी। पुलिस ने चोरी के ऑटो के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस के अनुसार शिव कॉलोनी, वैलेजालीलॉज निवासी दीपक गुप्ता ने ने 28 जनवरी की रात अपना ऑटो संख्या यूके 04टीबी-0017 घर के बाहर खड़ा किया था। जब वह अगली प्रातः बाहर निकला तो ऑटो अपने स्थान से गायब मिला। उसने ऑटो के बारे में आस-पास जानकारी जुटाई। लेकिन कोई भी कुछ नहीं बता पाया। इस पर उसे यह समझने में देर न लगी कि ऑटो में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त अरूण सागर पुत्र जगदीश सागर निवासी वैलाजली लॉज चौकी भोटिया पडाव हल्द्वानी व सुनील रावत पुत्र स्व0 श्री राजेन्द्र सिंह रावत नि0 वैलेजली लॉज चौकी भोटिया पडाव हल्द्वानी को कुल्यालपुरा वाले रास्ते की तरफ दुर्गा सिटी सेन्टर की तरफ जाने वाले रास्ते से मय चोरी के ऑटो संख्या U.K. 04 T.B. 0017 के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।