उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

नशीली दवाईयां और इंजेक्शनों के साथ पुलिस ने दबोचे दो सौदागर

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। कोतवाली पुलिस ने 2 नशे तस्करों से नशीली दवाईयों की शीशी व नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एसएसपी ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 28-04-2023 को  चैकिंग के दौरान 02 नशे तस्करों से नशीली दवाईयों की शीशी व नशे के इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें -  दीपावली से पहले हल्द्वानी में जुए की महफिल उजड़ी, 4 दबोचे गए

अभियुक्तों के विरूद्द कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध सं 167/23 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इनके कब्जे से कुल 111 नशे के शीशियां के साथ 15 नशे के इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बना डिजिटल शिक्षा का अगुवा, वर्चुअल कक्षाओं से जुड़े 840 स्कूल

गिरफ्तार अभियुक्त –

1- अनिल सैनी पुत्र राम सिंह निवासी शिव कालोनी तेलीपुरा रोड रामनगर नैनीताल उम्र 24 वर्ष 

2-  अम्बीराम पुत्र स्व0 कृपाल राम निवासी पो0ओ0 के पास चिल्किया रामनगर नैनीताल उम्र 30 वर्ष

घटनास्थल- तेलीपुरा प्राइमरी स्कूल के पास रामनगर 

गिरफ्तारी टीम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरूण कुमार सैनी 

2. व0उ0नि0 अनीश अहमद 

3. उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा

4. हे0का0 हेमन्त सिंह 

यह भी पढ़ें -  मधुबन आश्रम की भव्य जगन्नाथ यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

5. का0 गगन भण्डारी 

6. का0 संजय सिंह 

7. का0 बिजेन्द्र सिंह 

8. का0 विपिन शर्मा

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24