उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

चुनावी चौकसी के बीच पुलिस को सफलता, यहां चरस के साथ दबोचे दो तस्कर

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। इस क्रम में पुलिस ने आधा किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। 

आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। 

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी, सरकार ने जारी किया इतने करोड़ का बजट

इसी क्रम में हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष  कमित जोशी के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान दिनांक 04/04/2024 को थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 458.71 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः कटघरिया में अतिक्रमण पर चली जेसीबी

उक्त सम्बन्ध में दोनों तस्करों खुशाल सिंह पुत्र भीम सिंह और रमेश सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी चौखटा के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में धारा 08/20 NDPS ACt  के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अवैध नशे के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस टीम में उ0नि0 अरुण सिंह राणा, कानि0 दिनेश नगरकोटी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  श्रद्धा और रोमांच से भरी आदि कैलाश यात्रा शुरू, पहले जत्थे में 20 श्रद्धालु
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24