उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

शार्ट सर्किट से धधकी आग में खाक हुई दो दुकानें, एक करोड़ से अधिक का नुकसान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में दो दुकानों में आग लगने से एक करोड़ से अधिक का सामान जलकर स्वाहा हो गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से एक करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बड़ी मुखानी, पीलीकोठी रोड स्थित नीम के पेड़ के पास चौधरी काम्प्लेक्स में भगवती ट्रेडर्स नाम से हार्डवेयर और मेहरा स्पोर्ट्स नाम से दुकान हैं। बताया जाता है कि इन दुकानों में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इससे आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -  स्वरोजगार की दिशा में पहलः मशरूम उत्पादन यूनिट का शुभारंभ, छात्रों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

आग इतनी भीषण थी कि कॉम्पलैक्स के बगल के रेस्टोरेंट की छत पर लगी फोर सीलिंग तक हिटिंग से गिर गई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। भगवती ट्रेडर्स के स्वामी देवेश चौधरी ने बताया कि दुकान में रखा करीब 1 करोड़ का सामान स्वाहा हो गया। वहीं मेहरा स्पोर्ट्स के स्वामी केदार मेहरा ने आग से करीब 5 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया है। पुलिस ने आग से हुई क्षति का जायजा लिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: ऑरेंज अलर्ट जारी, सतर्क रहने की अपील
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24