उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड के इस इलाके में हुए दो सड़क हादसे, तीन लोगों की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। बीती रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्ट मार्टम के लिये राजकीय अस्पताल भेज दिया है।

उक्त मामला थाना भगवानपुर अन्तर्गत सब्जी मण्डी का है। भगवानपुर पुलिस ने बताया कि बीती रात भगवानपुर सब्जी मण्डी से ट्रैक्टर चालक मांगे राम सब्जी लेकर रूड़की आ रहा था। जिसे विपरीत दिशा से आ रही हिमाचल रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में मांगे राम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भाई दूज पर कार हादसा, दंपती और बेटे की जलकर मौत

दूसरी ओर गांव सिरचन्दी निवासी सद्दाम व मुदस्सिर बाईक द्वारा इमलीखेडा जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उन दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्ट मार्टम के लिये राजकीय अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रपति का संदेश — महिलाओं की समान भागीदारी ही सशक्त उत्तराखंड की पहचान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24