उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में दो शव मिलने से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से सनसनी फैल गई है। इनमें से एक शव की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि दूसरे शव की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पहली घटना रेलवे स्टेशन के पास इदरीस बिल्डिंग के सामने हुई, जहां एक युवक संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। शव की पहचान सूरज, निवासी बेरिपडाव, लालकुआं के रूप में हुई है। सूरज नशे का आदी था और उसे पीलिया और निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियाँ थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  बढ़ेगी मुश्किलें: देहरादून से पिथौरागढ़ तक भारी बारिश की चेतावनी

दूसरी घटना मछली बाजार स्थित गांधी नगर नाले में हुई, जहां आज सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। शव की हालत को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पुराना हो सकता है। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः काठगोदाम नहर में गिरे युवक की  मिली लाश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group