उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 मजदूरों की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले थे और दीपावली मनाने अपने घर जा रहे थे।

हादसा नानकसागर डेम के पहले मोड़ पर हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और उसमें सवार मजदूर इसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें -  बैंकों को भेजा धमकी भरा मेल, लोन माफी न होने पर आग-लूट की चेतावनी

अस्पताल में अखिलेश और जयवीर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गुरमुख और शीशपाल को हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। तीन अन्य घायल खटीमा के उपजिला चिकित्सालय में इलाजरत हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कफ सीरप की बड़ी कार्रवाई, बच्चों की जान बचाने में सरकार सख्त

पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

मृतकों के नाम:

गुरमुख, 17 वर्ष, पुत्र राजेंद्र

शीशपाल, 22 वर्ष, पुत्र महावीर

यह भी पढ़ें -   युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

जयवीर, 22 वर्ष, पुत्र श्यामलाल

अखिलेश, पुत्र अंतराम

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group