उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने छीनी दो युवकों की जिंदगी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो ममेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब तेज़ रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात राहुल (28 वर्ष, पुत्र भवान सिंह) और उसका ममेरा भाई कमल सिंह (27 वर्ष, पुत्र रणजीत सिंह), निवासी रामणी नंदानगर, एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के बाद निजमुला से बाइक पर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बिरही स्थित बीआरओ कैंप के पास पहुंचे, चमोली की ओर से आ रही तेज गति वाली स्विफ्ट कार ने अचानक उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें -  खनन सुधारों में अव्वल रहा उत्तराखंड, केंद्र से मिली 200 करोड़ की प्रोत्साहन राशि

टक्कर इतनी गंभीर थी कि कमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल राहुल को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया गया, लेकिन अधिक खून बह जाने के कारण उसकी भी अस्पताल में मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रजत जयंती: रैतिक परेड का राज्यपाल ने लिया जायजा, सीएम ने की अहम घोषणाएं

पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया है और आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  युवक की रहस्यमयी मौत, कमरे में मिला शव, फैली सनसनी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group