उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, पति की मौत, पत्नी गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। देहरादून-कालसी मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा 15 दिसम्बर को हुआ, जब कार कालसी से 10 किलोमीटर आगे एक गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया।

एसडीआरएफ टीम को डीसीआर देहरादून के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कालसी से लगभग 10 किलोमीटर आगे एक कार खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर से एसडीआरएफ टीम एएसआई सुरेश तोमर के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें -  हैवान बना युवकः मासूम से दुष्कर्म और धमकी, आरोपी गिरफ्तार

कार, जो विकासनगर से कनवा की ओर जा रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 800 मीटर नीचे खाई में गिर गई। कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे। घटनास्थल पर एसडीआरएफ टीम ने पहुंचकर घायल महिला को बचाया, जो घायल अवस्था में सड़क के किनारे पहुंच चुकी थी। उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। वहीं, पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शव को खाई से निकालकर पुलिस के हवाले किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चार साल बाद चोरी हुई घंटियां मिलीं, ग्रामीणों में खुशी की लहर

मृतक की पहचान माया सिंह पंवार के रूप में हुई, जो ग्राम कनवा, तहसील कालसी, देहरादून के निवासी थे। घायल महिला, सुशीला देवी, माया सिंह पंवार की पत्नी हैं। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलताः लाखों के जेवरात चोरी करने वाला गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group