उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

गंगोत्री धाम में नई व्यवस्था से आक्रोशित व्यापारियों का हंगामा, दुकानें बंद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच व्यवस्था बनाने के लिए सरकार और प्रशासन नित नई व्यवस्था लागू कर रहा है। इस बीच गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव गंगनानी में वनवे-गेटवे सिस्टम लागू किया गया है। इससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और दुकानें बंद कर दी।

गंगोत्री धाम में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने वनवे-गेटवे सिस्टम लागू किया है। इससेगंगनानी के व्यापारी विरोध में उतर आए और उन्होंने शुक्रवार को गेटवे सिस्टम के खिलाफ अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद कर दिए हैं। 

यह भी पढ़ें -  ईरान-इस्राइल संघर्ष के बीच उत्तराखंड के 32 लोग फंसे, सरकार से मदद की गुहार

व्यापारियों का कहना है कि गंगोत्री धाम जाने वाला यात्री गंगनानी के गर्मकुण्ड में स्नान कर अपनी यात्रा पर आगे बढ़ता है, लेकिन इस वर्ष पुलिस के गेटवे सिस्टम के कारण गंगनानी में एक भी वाहन नहीं रुक रहा है। 

यह भी पढ़ें -  पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य को बल देगा “मिशन संवाद”

इस वजह से गंगनानी के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई व्यापारी ऐसे हैं, जिन्होंने बैंक और अन्य जगहों से लोन-उधार लेकर दुकानें खोली हैं। ऐसे में अगर गंगनानी में यात्री नहीं रुकता तो उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24