उत्तराखण्डहल्द्वानी

बिना हेलमेट जा रहे बाइक सवार को रोकना दरोगा को पड़ा महंगा, मारपीट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वाहन चैकिंग के दौरान बाइक सवार ने दरोगा के साथ अभद्रता कर दी। आरोप है कि दरोगा के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बनभूलपुरा थाने में तैनात दरोगा मनोज यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम बीती शाम ताज चौराहा के पास चैकिंग कर रही थी। इस बीच बाइक संख्या यूके04एडी-3995 पर बिना हेलमेट आ रहे दो युवकों को रोका गया तो चालक अभद्रता पर उतारू हो गया। इतना ही नहीं उसने दरोगा को चालान करने से भी रोक लिया। आरोप है कि इस बीच आरोपी अनस पुत्र जफर अहमद निवासी किदवई नगर ने दरोगा की नेम प्लेट खींच ली और हाथापाई पर उतारू हो गया। जिसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेेश किया गया है। 

यह भी पढ़ें -  डिप्रेशन सिस्टम के चलते प्रदेश में अभी कुछ दिन और जारी रहेगा बारिश का दौर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24