Uncategorized
भाई को बचाने के लिए दो बहिनों ने दे दी अपनी जान, गंगा में लगा दी छलांग,एसडीआरएफ का रेस्क्यू जारी।
ऋषिकेश के थाना रायवाला छेत्र में दो किशोरियां अपने छोटे भाई के साथ गंगा में नहा रही थी। इसी बीच छोटा भाई गंगा में डूबने लगा।भाई को गंगा में डूबते हुए देख दोनों बहिनों ने उसे बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी परंतु भाई को बचाने में दोनों बहिनों की कोशिश तो कामयाब हो गई पर उनकी जान खतरे में पड़ गई।
दोनों बहिनें शाक्षी और वैष्णवी गंगा की तेज धार का सामना नहीं कर पाई। सुचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और दोनों बहिनों की खोज जारी है।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1