अल्मोड़ाउत्तराखण्डएक्सीडेंट

अंधड़ ने मचाई तबाही- उर्स मेले में पेड़ गिरने से एक की मौत, कई घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में शनिवार अंधड़ ने एक बार फिर तबाही मचाई। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में अंधड़ के बीच उर्स मेले में एक पेड़ गिर गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। इसके अलावा दुकानें और टैंट भी उखड़ गए। 

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर रानीखेत में चल रहे उर्स मेले के बीच अचानक तेज आंधी-तूफान आने से असफरा-तफरी मच गई। धूल भरी आंधी के साथ कई दुकानों में लगे त्रिपाल उखड़ गए। लोग कुछ कर पाते इससे पहले एक विशाल पेड़ जोरदार आवाज के साथ मेलास्थल पर गिरा। जिसमें कई लोग दब गए।

यह भी पढ़ें -  गंगा किनारे बनाई गई अश्लील वीडियो हुई वायरल, मुकदमा दर्ज

बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। 08 लोग घायल हैं। सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी है। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं संजू देवन पुत्र रामचंद्र उम्र 48 वर्ष निवासी रामपुर मसवासी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- कालू सिद्ध मंदिर को शिफ्ट करने पर बनी सहमति

 वहीं गंभीर रूप से घायलों में राजपाल, कमरुल खान, राजकुमार और नबी अहमद है। घायलों में 15 वर्षीय कृष्णा पुत्र रामसिंह निवासी बमसू की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। अन्य घायलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है गंभीर रूप से घायलों को हल्द्वानी रिफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग पर पद से हटाए गए जिला आबकारी अधिकारी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24