उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

जमीनी विवाद में बोला हमला, तीन लोग गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। रूड़की में हुई एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर जमीनी रंजिश के चलते 14 लोगों पर आरोप लगाया है, जिन्होंने उनके बेटे और दो पोतों पर हमला किया। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के गिद्धावाली गांव की है, जहां हरिराम नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि गांव के घनश्याम का खेत उनके खेत से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि कुछ समय पहले घनश्याम ने उनके खेत की मेड़ काट दी थी, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।

यह भी पढ़ें -  पंचायत निर्वाचन: ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है मतदाता सूची, जल्द करें सत्यापन

हरिराम के अनुसार, 30 नवम्बर को उनका बेटा सोनू और पोते शिवम और मनीष ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खेत से लौट रहे थे, तभी घनश्याम और उसके साथियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें -  जिला पंचायत से लेकर बीडीसी तक भाजपा प्रवासी कार्यकर्ता संभालेंगे चुनावी मोर्चा

एसओ रविंद्र शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने घनश्याम सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में बीर सिंह, बबलू, सेठपाल, अंकित, चंद्रशेखर, पुष्पेंद्र, अर्जुन, लोकेश, लक्ष्य उर्फ दीपक, विशाल, छोटे लाल उर्फ दुच्ची, राजा और अंकुश का नाम शामिल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  यात्रियों से भरी बस पलटी, चालक की सूझबूझ से बची कई जानें
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group