उत्तराखंड में मुठभेड़! लूट के तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल

उत्तराखंड में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पंतनगर थाना पुलिस ने सवारी से लूट और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों—अरमान और रेहान—के पैर में गोली लगी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरे आरोपी सुमित गंगवार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपी पहले भी चोरी और लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं।
घटना 17 नवंबर की है। लालकुआं निवासी रजत गुप्ता दिल्ली में ऑटो चालक हैं। वह रुद्रपुर बस से पहुंचे और एक ऑटो में सवार हुए जिसमें चालक समेत चार लोग थे। टाटा कंपनी के गेट नंबर 6 के पास ऑटो रुकते ही चारों ने रजत से मारपीट की और उसका मोबाइल व नकदी लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सुराग मिलने के बाद देर रात सूचना मिली कि लूट में शामिल तीन आरोपी संजय वन क्षेत्र में देखे गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी।
घायल आरोपियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस और दो खोके बरामद किए हैं। इलाज के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।








