उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

यहां गांव की ही नाबालिग को भगाकर ले गया था युवक, पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज। कुंवरपुर सिसैया निवासी व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

26 जुलाई को कुंवरपुर सिसैया निवासी व्यक्ति ने अपने ही गांव निवासी ऋतिक पुत्र गिरीश कुमार पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी।

यह भी पढ़ें -  आईजी की कड़ी चेतावनी: महिला अपराधों में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

इस बीच पुलिस ने अभियुक्त ऋतिक पुत्र गिरीश कुमार निवासी कुंवरपुर को गिरफ्तार कर लिया। अपहृता के बयान के आधार पर पुलिस ने दर्ज मुकदमे के धाराओं में पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक जनार्दन भट्ट, महिला उपनिरीक्षक गोल्डी घुघुत्याल, कांस्टेबल गिरीश चंद्र शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, पहाड़ से मैदान तक हो सकती है बारिश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24