युवती के हाथ से झपट लिया था मोबाइल, इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
देहरादून। मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने अनावरण कर दिया है। लूटे गये मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी के साथ 02 अभियुक्तों को थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 29 दिसंबर को स्वाति कोठारी ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को एक लिखित तहरीर देते हुये बताया कि वह माता मंदिर रोड पर जा रही थी, तभी पीछे से अज्ञात दो स्कूटर सवार द्वारा उनका मोबाइल छीना व घटना कर भाग गए। इस सूचना पर तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध सख्या 492/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा घटना के यथाशीघ्र अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा लूटे गये मोबाइल की बरामदगी के लिये तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मुखबिर खास की सूचना पर घटना में प्रयुक्त एक्टिवा के साथ दो अभियुक्तों रोशन थापा उर्फ रोन पुत्र कमल थापा निवासी दीपनगर अजबपुर कला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष व विशाल चौधरी पुत्र सुधीर चौधरी निवासी आदर्श कॉलोनी जनपद देहरादून उमरा 19 वर्ष को दून यूनिवर्सिटी रोड से नई बस्ती के पास से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। स्कूटी के बारे में पूछने पर बताया कि यह स्कूटी उन्होंने नेहरू कॉलोनी से चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बरामद स्कूटी थाना नेहरू कॉलोनी पर पंजिकृत मुकदमा संख्या 491/ 23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है। जिसके आधार पर उक्त मुकदमे में धारा 411/34 की बढोतरी कर अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया।