उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी: नकली शराब के बड़े तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में पुलिस और विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने नकली शराब के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। उत्तर प्रदेश के दो तस्कर एक लग्जरी कार में शराब की खेप लेकर हल्द्वानी पहुंचे थे, लेकिन डिलीवरी से पहले ही पकड़े गए। पुलिस ने उनके पास से 19 पेटी नकली देसी शराब बरामद की है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसएसपी के अनुसार, उन्हें लंबे समय से नकली शराब के कारोबार की जानकारी मिल रही थी। इसके बाद एसओजी ने आरोपियों की तलाश शुरू की। धनतेरस की रात करीब पौने 12 बजे, नैनीताल रोड पर जजी के पास दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार (डीएल 4 सीएएच 5542) को रोका गया। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश के संकेत, बढ़ेगी ठंड

पुलिस के दबिश से पहले ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन एसओजी टीम ने उन्हें पकड़ लिया। कार की तलाशी के दौरान 19 पेटी नकली शराब बरामद की गई। शुरुआत में आरोपियों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने शराब से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो उनकी पोल खुल गई। 

यह भी पढ़ें -  भाजपा की कार्यशालाः अनुशासनहीन लोगों को नहीं मिलेगा पार्टी में पद

पुलिस को शराब के नकली होने का शक हुआ, जिसके बाद आबकारी विभाग को मौके पर बुलाया गया। अधिकारियों ने शराब की गुणवत्ता की पुष्टि की, जिससे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

आरोपियों ने अपनी पहचान सतनाम सिंह (कल्लूवाला, लालबाग, बिजनौर) और दीपक सिंह रावत (गैरसैंण, चमोली) के रूप में बताई। उन्होंने बताया कि वे नकली शराब की डिलीवरी सरकारी शराब की दुकानों में करते थे। बरामद की गई शराब को वे अपने घर में ही बनाते थे। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्रेमी-प्रेमिका के बीच हिंसक झगड़ा, होटल में तोड़फोड़ और हमला

इस ऑपरेशन में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल संतोष बिष्ट, चंदन नेगी और मुकेश सिंह शामिल थे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group