उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में पड़ेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद मंगलवार को शीतलहर के कारण ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेशभर के सभी जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, दो दिन की बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन शीतलहर, कोहरा और पाला पहाड़ों से लेकर मैदान तक लोगों को परेशान करेगा।

यह भी पढ़ें -  भूमि विवादों पर कुमाऊँ आयुक्त की बड़ी चेतावनी: जमीन खरीदने से पहले हो पूरी जांच

राज्य के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर और पाले की संभावना जताई गई है।

सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 21.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सीजन का सबसे कम तापमान रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री था। मंगलवार को दून में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें -  बाढ़ की चपेट में हल्द्वानी और लालकुआं, राहत कार्यों में तेजी, सफल मॉक ड्रिल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group