उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

नाबालिग से जबरन विवाह करने के बाद बना डाले अप्राकृतिक संबंध, मासूम को उतारा मौत के घाट, कंकाल बरामद

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार में युवक द्वारा नाबालिग से जबरन विवाह किया। बाद में अप्राकृतिक संबंध बनाने व दहेज की मांग की। नाबालिग द्वारा विरोध करने पर नवजात तीन दिन की बच्ची की हत्या कर शव को दफना दिया। पुलिस ने कस्टडी रिमांड में लेकर अभियुक्त ने अनसुलझे सवालों से पर्दा उठाया। पुलिस ने कब्रिस्तान से तीन दिन के नवजात शिशु का कंकाल बरामद बरामद किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ठोस वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन हेतु अभियुक्त का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया गया था, रिमांड अपने उद्देश्य में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि बलात्कार एवं पोक्सो एक्ट के मुकदमें में पूर्व में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का लक्सर पुलिस ने पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लिया। कस्टडी रिमाण्ड के दौरान पुलिस टीम ने नायब तहसीलदार/मजिस्ट्रेट लक्सर की मौजूदगी में अभियुक्त की निशांदेही पर सुल्तानपुर कब्रिस्तान से अभियुक्त की नवजात पुत्री (उम्र तीन दिन) का शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने की ये अहम घोषणा

नवजात शिशु के बरामद शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। पुख्ता वैज्ञानिक साक्ष्य के लिए डीएनए परीक्षण कराया जाएगा। अभियुक्त राशिद को मेडिकल के उपरांत नियमानुसार जिला कारागार हरिद्वार दाखिल किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि 19 मई को पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली लक्सर पर अभियुक्त राशिद के विरुद्ध बहला फुसलाकर जबरदस्ती निकाह करने, अप्राकृतिक शारीरिक सम्बन्ध बनाने, मारपीट, दहेज की मांग एवं नवजात पुत्री को जान से मारने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर किया गया था।

यह भी पढ़ें -  मौसम अलर्ट- आंधी-तूफान के साथ बरसेंगे मेघ, इन जिलों के लिए अलर्ट

अभियुक्त को 20 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार हरिद्वार भेजा गया था। उसके खिलाफ धारा 363, 366, 315, 120बी, 376, 377, 504, 506, 498ए भादवि, 5(j) (ii)/6 पोक्सो एक्ट व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।अभियुक्त राशिद पुत्र कय्यूम  नगीना बिजनौर का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी दंगा- मुख्य आरोपी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से मांगी आपत्ति
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24