चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों में समय से लगाएं जीपीएस सिस्टमः शाह
हल्द्वानी। संयुक्त मुख्य सचिव निर्वाचन प्रताप सिंह शाह ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष,शान्तिपूर्ण एवं पादरर्शिता के साथ करने हेतु सभी नोडल अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
संयुक्त मुख्य सचिव ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन ड्यूटी में तैनात सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुनाव से पूर्व सभी व्यवस्थायें पूर्ण करना सुनिश्चित करेें। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी वाहनों पर जीपीएस सिस्टम समय से लगाना सुनिश्चित करें तथा जीपीएस सिस्टम सही कार्य कर रहा है यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा चुनाव ड्यूटी में सभी कार्मिकों आदि का वोटिंग वोटर आईडी एवं पोस्टल बैलेट से शतप्रतिशत हो यह भी सुनिश्चित करें।
उन्होेंने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य को सभी अधिकारी मनोयोग एवं तत्परता से करें कही भी कोई लापरवाही स्वीकार नहीं है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक अशोक कुमार पाण्डे, नोडल अधिकारी मीडिया विशाल मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान, एसपीसिटी प्रकाश चन्द्र के साथ ही लोक सभा सामान्य निर्वाचन के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।