उत्तराखण्डहल्द्वानी

यहां युवाओं को नशा बेचने के लिए निकले थे तस्कर, पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान गौला पार्किंग के पास दो युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखाई दिये। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पीछा कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में उनके कब्जे से 9 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम अजीम उर्फ ठेकेदार पुत्र लईक अहमद निवासी इन्द्रानगर व सलमान कुरैशी उर्फ पंगू पुत्र नवाब अली निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा बताया। दोनों ने बताया कि वह उक्त स्मैक बहेड़ी निवासी ताहिर से खरीद कर लाते हैं और यहां पुड़िया बनाकर बेचने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण मामले में व्यापारियों को मिली इतने दिनों की राहत

वहीं मुखानी थाना पुलिस ने भी एक स्मैक तस्कर को दबोच लिया। चैकिंग के दौरान धनराज ठाकुर उर्फ ध्रुव ठाकुर पुत्र स्वर्गीय शिवराज ठाकुर निवासी भूमिया विहार फेज 4 हनुमान मंदिर कुसुमखेड़ा के कब्जे से 3 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक- पड़ोसी के ट्रैक्टर से नीचे गिरा मासूम, गई जान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24