इवेंटउत्तराखण्डहल्द्वानी

 “सितार का सितारा” कार्यक्रम में उभरते सितार वादकों की धमक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बीते दो अक्टूबर को डेवलपमेंट ऑफ हिडन एंड अमेच्योर टैलेंट (धात एन.जी.ओ.) ने हल्द्वानी के एम.बी.पी.जी. कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक शानदार शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम “सितार का सितारा” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के उदीयमान सितार वादक, गंधर्व भूषण सम्मान से सम्मानित, हर्षित कुमार (अनमोल) ने राग झिंजोटी समेत कई सुरीली धुनों की शानदार प्रस्तुति दी। खचाखच भरे हॉल में उपस्थित दर्शक उनकी कला पर झूम उठे।

कुरुक्षेत्र से आए श्री विकास कुमार ने तबले पर शानदार संगत दी। दोनों युवा कलाकार उत्तराखंड के होनहार प्रतिभागी हैं और कई कार्यक्रमों में मंच साझा कर चुके हैं। हर्षित मात्र 16 वर्ष के हैं और लेक्स इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हैं, जबकि श्री विकास कुमार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से तबले में मास्टर ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स कर रहे हैं। इन दोनों की जुगलबंदी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें -  असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संदीप कुमार को उत्तराखंड गोल्डन राइटर्स सम्मान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. गोविंद सिंह बोरा (विभागाध्यक्ष संगीत, एम.बी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी) और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक संजीव आर्या जी ने भी इन होनहार कलाकारों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस शास्त्रीय संगीत संध्या में कला जगत से जुड़े कई नामचीन हस्तियां भी उपस्थित थीं, जिनमें शुभनाद संगीत विद्यालय के संचालक पंकज आर्या, डॉ. जगमोहन परगाईं, गोपाल जोशी, हेमंत जोशी, अमृत कुमार आनंद बिष्ट, उभरते बांसुरी वादक प्रखर जोशी, और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: नकली नोटों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

मंच का संचालन  मीना पलियाल ने किया, और कार्यक्रम देर रात तक चला। अंत में, संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष श्री रवि कांत राजू और सचिव आनंद प्रकाश ने सभी कलाकारों, दर्शकों और श्रोताओं का धन्यवाद अदा किया, साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी गणमान्य व्यक्तियों का भी आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन रोमियो- पुलिस ने 101 हुड़दंगियों को किया गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group