उत्तराखण्डसोशलहल्द्वानी

चिलचिलाती धूप में चौराहों पर खडे पुलिस कर्मियों को शर्बत बांट पहुंचाई जा रही राहत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रुद्रपुर संगत सिंह सभा रुद्रपुर के पूर्व अध्यक्ष जसबिन्दर सिंह खरबन्दा  तथा उनकी टीम अमरजीत सिंह , सत्यप्रकाश अन्य द्वारा इस चिलचिलाती धूप में चौराहों पर खडे पुलिस कर्मियों (यातायात, पीआरडी, होमगार्ड) को लंगर छबील के रुप में मीठा शर्बत व नीबू जलजीरा पिलाया जा रहा है।

लगातार 16 दिनों से  जनपद ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में बिलासपुर बार्डर से टांडा तक लगे समस्त कर्मयों को दूध, पानी व रुअबजा से निर्मित शीतल जल पिलाया गया , जिसमें मुख्य रुप से डीडी चौक, इन्द्राचौक, अग्रेसन चौक, गल्लाण्डी, सिडकुल चौक , जैसे स्थल मौजूद है। इसी क्रम में  हल्द्वानी में टांडा से लेकर एच0एम0टी0 मोड तक डियूटी पर लगे पुलिस कर्मियों (याताया, पीआरडी, होमगार्ड) को नीबू/शिकंजी का शीतल जल पिलाया गया

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने ऑपरेशन ‘कालनेमि’ में 4 संदिग्ध बाबाओं पर कसा शिकंजा

जिसमें मुख्य रुप से देवलचौड, गांधी स्कूल , सुशीला तिवारी चौराहा, जेल रोड तिरहा, मुखानी चौराहा, तिकोनिया, नैनीताल बैंक तिराहा, कोल टैक्स, नारीमन चौराहा, कालूसाई मन्दिर आदि शामिल है। उपरोक्त टीम ने इस सेवा में एक स्कार्पियो, तथा 02 मोटर साईकिल सहित 8 अन्य लोगों को लगाया है।   इस अवसर पर जसबिन्दर सिंह खरबन्दा ने अवगत कराया कि यह पहल आई0जी0 की सोच व इच्छा से क्रियान्वयन में मीठे शर्बत व नीबू शिंकजी की सेवा चिलचिलाती धूप में तैनात पुलिस कर्मयों के सेवार्थ निःस्वार्थ लंगर छबील के रुप में वितरित की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  चेकआउट करते ही हमला! विदेशी पर्यटकों ने लगाए जानलेवा हमले के आरोप
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24