उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

बहन के साथ कलयुगी भाई ने किया दुराचार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कलयुगी भाई ने अपनी ही बहन को हवस का शिकार बना दिया। इसके बाद आरोपी बहन को चाची के घर छोड़कर फरार हो गया। मां की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में रुड़की निवासी महिला ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी 10-12 दिन पहले माजरा स्थित अपनी चाची के घर रहने आई थी। उसे छोड़ने के लिए उसका बड़ा भाई आया था। गुरुवार सुबह आरोपित अपनी बहन को मुस्लिम कालोनी ले जाने के बहाने स्कूटी पर बैठाकर ले गया।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनावः कुमाऊं मंडल में अधिकारियों को मिला विशेष प्रशिक्षण

आरोपित उसे शिमला बाईपास रोड की तरफ ले गया। जहां झाड़ियों में ले जाकर आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद रात 12 बजे आरोपित ने पीड़िता को चाची के घर छोड़ा और वहां से फरार हो गया। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   मौसम विभाग ने किया अलर्ट, तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24