होली त्यौहार पर डाक पार्सल वाहन से हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने पकड़ा
हल्द्वानी। डाक पार्सल की आड़ में अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से में 62 पेटियां अवैध शराब बरामद की गई है। तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस, एन्टीड्रग्स व एसओजी की संयुक्त टीम गौलापार के खेड़ा तिराहा में चैकिंग कर रही थी। इस बीच छोटा हाथी संख्या यूपी11बीटी-6181 को जांच के लिए रोका गया। पूछताछ में चालक सुनील पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बरहाना, झज्जर, हरियाणा ने वाहन में डाक पार्सल से संबंधित सामान होना बताया। इस पर पुलिस ने उससे पार्सल संबंधी कागजात दिखाने को कहा तो वह सकपका गया और इधर-उधर की बातें बनाने लगा। शक होने पर पुलिस ने जब छोटा हाथी की तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब मिली। पुलिस ने वाहन से अलग-अलग ब्रांड की 62 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह होली त्योहार के दृष्टिगत पंजाब से सस्ते दामो में शराब खरीदकर हल्द्वानी में शराब की डिलीवरी देने आया था। जिसे माल देना था उसका नाम पता हल्द्वानी में पहुंचकर बताने को कहा गया था। तब तक पुलिस ने खेड़ा चौराहे के पास पकड़ लिया। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसओ प्रमोद पाठक के साथ एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, कांस्टेबल योगेश कुमार, लोकेश उपाध्याय, सन्तोष बिष्ट, टीका राम शामिल रहे।