युवती ने पुलिस कर्मी पर लगाया दुराचार का आरोप, मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर/नैनीताल। फेसबुक के माध्यम से युवती के संपर्क में आए मुजफ्फर नगर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोप है कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर नैनीताल बुलाया और दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। जांच के बाद एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
गाजियाबाद के शहीद नगर चिकंबरपुर निवासी सिपाही अहसान अली पर आरोप है कि उसने पांच साल पहले हल्द्वानी निवासी एक युवती के साथ फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया था। इसके बाद मिलना जुलना शुरू कर दिया। युवती को नैनीताल के होटल में मिलने के लिए बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। सुबह को होश में आने पर पीडि़ता ने विरोध जताया तो उसे शादी करने की बात कही गई। आरोपी के कहने पर पीडि़ता ने कराटे प्रशिक्षक की नौकरी और यूपीएसआई की प्रवेश परीक्षा को भी छोड़ दिया। शादी के नाम पर कई बार दुष्कर्म किया गया।
पीडि़ता के कहने पर उसके परिजनों से मिलकर भी शादी करने की बात कही। मगर, बाद में मना कर दिया। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में प्रार्थना देने पर आरोपी सिपाही अपने परिजनों के साथ पहुंचा और शादी करने की सहमति दी। मगर, इसके बाद भी शादी नहीं की। पीडि़ता को उसके भाई और एक अन्य व्यक्ति ने मोबाइल पर धमकी दी। परेशान होकर पीडि़ता ने एसएसपी संजीव सुमन से शिकायत कर प्रार्थना पत्र दिया। थाना प्रभारी अजय श्रोत्रिय ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर सिपाही अहसान अली के खिलाफ सिविल लाइन थाने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई शुरू कर दी गई है।