उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

बाजार में खड़ी स्कूल वैन में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर के एक निजी स्कूल की वैन में आग लग गई। गनीमत रही उस दौरान वैन में बच्चे नहीं थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया।

मंगलवार को द्रोण पब्लिक स्कूल की वैन में कालाढूंगी रोड में अचानक आग लग गई। सड़क पर दौड़ रही स्कूल में वैन में आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन आग बढ़ती चली गई। आग बढ़ी तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। वहीं सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई भी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें -  बेनेरपानी में दोबारा भूस्खलन, बदरीनाथ मार्ग हुआ अवरुद्ध

उन्होंने हादसे की सूचना परिवहन विभाग को दी। विभाग की टीम अग्निकांड मामले की जांच करेगी। बता दें कि करीब दो माह पूर्व भी एक निजी स्कूल की बस में आग लग गई थी। जिसमें बच्चों ने कूद कर जान बचाई। अग्निकांड में पूरा वाहन जलकर खाक हो गया था। अब एक और निजी स्कूल वैन में आग लगने से वाहनों की फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं। आग लगने का कारण तकनीकि खराबी का आना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  दिनदहाड़े प्रेमिका की हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24