उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

रामपुर रोड में लीसा फैक्ट्री में लगी आग, दमकल के कई वाहन बुझाने में प्रयास में जुटे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित लीसा फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हो गया। इससे आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। प्रशासन मौके पर है। आस-पास के दमकल वाहनों को भी बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम रामपुर रोड में बेलबाबा के पास स्थित लीसा फैक्ट्री में अचानक आग धधक उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर तत्काल,एसपी क्राइम हरबंश सिंह,सीओ नितिन लोहनी, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा तहसीलदार सचिन कुमार समेत ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई जहां पर फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, फिलहाल किसी किसी भी तरह से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें -  भीमताल में दीवार गिरने से महिला मजदूर घायल, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

लेकिन फैक्ट्री में रखा काफी सारा लीसा जल गया है। आखिर इतनी भीषण आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। एसडीएम हल्द्वानी परतोष वर्मा ने बताया आग काफी भीषण है। जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आसपास कोतवाली पुलिस और ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस की टीम भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: दिल्ली से चुराया गया बिना नंबर प्लेट वाला ई-रिक्शा पकड़ा, चालक फरार

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24