उत्तराखण्डजजमेंटदेहरादून

लाडली के लिए न्याय की लड़ाई जारी, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की पुनर्विचार याचिका 

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में भड़के जनआक्रोश के बीच लाडली मामले में सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर मामले को उच्च न्यायालय के समक्ष उठाया है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने पुष्टि की कि याचिका शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी गई है।

पुनर्विचार याचिका का प्रारूपण हल्द्वानी के एसपी सिटी प्रकाश चंद्र आर्या ने किया है। इस याचिका के माध्यम से सरकार नन्हीं लाडली को न्याय दिलाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें -  भू-माफियाओं का तांडव, पेड़ों पर आरी चलाई और वनकर्मियों को धमकाया

उत्तराखंड सरकार ने इस संवेदनशील मामले की पैरवी के लिए भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को भी नियुक्त किया है, ताकि सर्वोच्च न्यायालय में इस याचिका का प्रभावी ढंग से पक्ष रखा जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की मुहिम तेज, रामनगर में 4.128 किलो गांजा पकड़ा

यह कदम उस व्यापक जनआक्रोश के बीच आया है, जो पूरे प्रदेश में लाडली मामले को लेकर उभरा था। सरकार ने स्पष्ट किया है कि नन्हीं परी को न्याय दिलाना उसकी प्राथमिकता है और इसके लिए उच्चतम न्यायालय का सहारा लिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group