उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, कई निर्माण ध्वस्त

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी दून में अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। अब तक टीम दर्जनों अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर चुकी है। इस कार्रवाई के बीच एक महिला ‌बेहोश हो गई।

बता दें कि निगम ने रिस्पना नदी किनारे मार्च 2016 के बाद बने 525 अतिक्रमण चिह्नित कर एनजीटी को रिपोर्ट सौंपी थी। एनजीटी ने इन्हें 30 जून तक हटाने के निर्देश दिए थे। कुल 525 में से 89 अतिक्रमण नगर निगम के क्षेत्र में थे बाकी एमडीडीए और नगर पालिका मसूरी क्षेत्र के थे। 

यह भी पढ़ें -  ड्रग्स फ्री देवभूमि- एसटीएफ ने बरामद की तीन करोड़ की स्मैक, एक गिरफ्तार

नगर निगम ने अपने क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया है। इसके चलते सोमवार को रिस्पना नदी किनारे मलिन बस्तियों के अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर चला। 

यह भी पढ़ें -  रिजॉर्ट में पुलिस का छापा- पकड़ी रेव पार्टी, संचालक समेत पांच पर केस

सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल लेकर पहुंची नगर निगम की टीम ने 35 अतिक्रमण ध्वस्त किए। सुबह नौ बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम चार बजे तक चली। इसके बाद मंगलवार को दीप नगर में मकान तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम का लोगों ने कोई विरोध किया। विरोध की आशंका पर कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें -  "मन की बात" कार्यक्रम जनता से सीधे संवाद: महाराज

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24