उत्तराखण्डहल्द्वानी

विद्युत करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की हल्द्वानी रेंज अंतर्गत मोटाहल्दू के सूफी भगवानपुर गांव में करंट की चपेट में आकर नर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के हल्द्वानी रेंज के जंगल से हाथियों के झुंड से दो हाथी बरेली रोड के मोटाहल्दू के ग्राम सूफी भगवानपुर में पहुंचे। जिनमें से एक हाथी की गन्ने के खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा हाथी जंगल को लौट गया। हाथी के हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आते ही तारों में जोरदार आग लग गई तथा हाथी भी मौके पर ही काल का ग्रास बन गया। प्रातः भारी संख्या में मौके पर एकत्रित ग्रामीण घटना का वीडियो बनाने में जुट गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- प्रेमी से फोन पर बात करने से नाराज भाई ने कर दी बहन की हत्या, सनसनी

पदमपुर देवलिया निवासी समाजसेवी दिनेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने  विभागीय अधिकारियों से जंगली जानवरों से सुरक्षा की मांग की है। मंगलवार की प्रातः ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद एसडीओ शशि देव व वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्या के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिले में तीन दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश जारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24