हल्द्वानी में वृद्धा का शव रेलवे पटरी किनारे मिलने से फैली सनसनी
हल्द्वानी में एक वृद्धा का शव गौजाजाली क्षेत्र में रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला है।। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि वृद्धा ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हुई हैं।
मंडी चौकी की एसआई बबीता ने बताया कि 85 वर्षीय हंसी देवी, जो कुष्ठ आश्रम मोतीनगर में रहती थीं, एक नवंबर को भीख मांगने के लिए घर से निकली थीं और तब से लौटकर नहीं आईं। रविवार सुबह जीवनदान अस्पताल के पास मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने झाड़ियों में शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा, जहां वृद्धा की शिनाख्त हुई। एसआई बबीता के अनुसार, महिला के शरीर पर चोटों के निशान थे, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि उनकी मौत ट्रेन के हादसे के कारण हो सकती है।
पुलिस को एक थैला भी मिला है, और शिनाख्त के बाद वृद्धा के बेटे को बुलाया गया, जो देहरादून में रहते हैं। बेटे ने पोस्टमार्टम के बाद अपनी मां का दाह संस्कार किया। घटना की जांच जारी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।