उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

विवाहिता को घूरने के मामले ने पकड़ा तूल, कोतवाली में हुआ हंगामा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में महिला से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। रुड़की के कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को मोहल्ले के कुछ युवक नहर पटरी पर घूर रहे थे, जिससे नाराज महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी। 

मामला उस वक्त और बढ़ गया जब दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक और हंगामा हो गया। पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब दोनों पक्ष नहीं माने, तो पुलिस ने उन्हें कोतवाली से बाहर खदेड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कारोबारी और पत्नी को नशीला पदार्थ पिलाकर नौकरानी ने साफ करवा दिया घर

घटना के मुताबिक, महिला अपने पति के साथ मॉर्निंग वॉक पर कांवड़ पटरी पर जा रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ युवक उन्हें घूरने लगे, जिससे महिला परेशान हो गई। उसने अपने पति के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दी। 

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री आवास कूच करते बेरोजगारों को पुलिस ने रोका

पुलिस ने दोनों पक्षों को मंगलवार सुबह पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और उन्हें कोतवाली से बाहर भेज दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  केएमवीएन कर्मचारियों का पौधारोपण आंदोलन 150वें दिन भी जारी, 32,000 से ज्यादा पौधे रोपे गए
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group