उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

जिलाधिकारी के दरबार में उठा विकास कार्यों में अनियमित्ता का मामला, डीपीआरओ करेंगे जांच

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी  में जनसुुनवाई आयोजित हुई।  डीएम ने आम जनमानस की समस्याओ  एव शिकायतों  का संज्ञान गंभीरता से  लिया जिसमें विभिन्न लोगो ने  पेयजल, सडक, पेंशन, खनन, अतिक्रमण,विद्युत,  विकास कार्यों  में अनियमितता आदि की शिकायतें व समस्याएं  दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें -  आप में रार- विधान सभा चुनाव से पहले परिवहन मंत्री ने छोड़ा पद और पार्टी

डीएम ने मौके पर ही दूूरभाष के  माध्यम से संबंधित अधिकारियों  से वार्ता कर  समस्याओं व शिकायतो का भली-भांति परीक्षण करने के उपरांत निर्धारित समयावधि में समस्याओं व शिकायतो को निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जनसुुनवाई में  ओखल कांडा  ग्राम पंचायत बडौन के विकास कार्यों   में ग्राम  वासियों द्वारा अनियमिता की  शिकायत रखी जिसे डीएम  ने गम्भीरता से लेते हुए  डीपीआरओ को जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने  के निर्देश दिए। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के साथ ही आमजनमानस उपस्थित थे।         

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन रोमियोः कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, मनचलों को भी सिखाया सबक
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24