उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस पलटी, कई घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया। गंगोत्री धाम के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास पलट गई। जिससे उनमें चीख पुकार मच गई। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह एक बस कर्नाटक के 40 श्रद्धालुओं को लेकर गंगोत्रीधाम जा रही थी। बस जब सिलक्यारा में वन विभाग के डाक बंगले के पास पहुंची तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ, पुलिस, एनएचआईडीसीएल के अलावा स्थानीय लोग पहुंच गए और सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। 

यह भी पढ़ें -  तिहरे हत्याकांड को अवैध संबंधों में दिया गया अंजाम, जानें पूरा मामला

सभी घायला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को मामूली चोट आई है। सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। उक्त वाहन में लगभग 40 यात्री सवार थे। जिनमें से 15 लोगों को हल्की चोटें आई है। सभी लोग यमुनोत्री के दर्शन कर गंगोत्रीधाम जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें -  जमीन को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, दहशत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24