उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में लगेगा सहकारिता का सबसे बड़ा मेला, सभी वर्गों के लिए आकर्षण

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन के संरक्षण में सहकारिता विभाग और नैनीताल जिला सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा सहकारिता मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह सात दिवसीय मेला 25 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान, हल्द्वानी में आयोजित होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में जनपद नैनीताल के सभी राजकीय विभाग अपनी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी 25 सूचना स्टॉलों के माध्यम से आमजन तक पहुँचाएंगे।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग निकले लुटेरे! मोबाइल और नकदी के साथ हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेले में महिला स्वयं सहायता समूह अपने स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करेंगे। साथ ही जनपद के किसानों, महिला समूहों और विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण किया जाएगा।

मेले में 100 से अधिक व्यावसायिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहाँ विभिन्न स्थानीय और व्यावसायिक उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। इससे स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का उपयुक्त अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ा सफ़लता, हिड़मा और पत्नी समेत 6 नक्सली ढेर

मेले में स्कूली बच्चों के लिए निबंध, चित्रकला, ऐपण और रंगोली जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। इसके अलावा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मेले का आकर्षण रहेंगे।

इस सात दिवसीय मेले में कुल 130 स्टॉल स्थापित किए जाएँगे, जिनमें सरकारी विभाग, सहकारी संस्थाएँ, स्वयं सहायता समूह और व्यावसायिक संस्थान शामिल होंगे।

जिलाधिकारी रयाल ने स्पष्ट किया कि सहकारिता मेला 2025 का उद्देश्य सहकारिता आंदोलन को मजबूत करना, स्थानीय उत्पादों और उद्यमिता को बढ़ावा देना तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुँचाना है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पंचायत उपचुनाव का ऐलान, इस दिन पड़ेंगे वोट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group